रांची में ब्राउन शुगर गैंग का पर्दाफाश: दो सगी बहनें, पिता और पति गिरफ्तार, 28 लाख की ड्रग्स बरामद

5th November 2025

RANCHI
रांची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सगी बहनों, उनके पिता और पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 140 ग्राम ब्राउन शुगर (करीब 28 लाख रुपये मूल्य) और 2.76 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची आने वाले हैं और न्यू मार्केट चौक, रातू रोड के पास अपने सहयोगियों को इसकी सप्लाई करेंगे। सूचना के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई।

रात करीब 10.15 बजे न्यू मार्केट चौक स्थित टेम्पो स्टैंड के पास एक महिला संदिग्ध हालत में दिखी। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने लगे, लेकिन टीम ने महिला को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष) बताया, जो पुरानी रांची की रहने वाली है। उसकी तलाशी में 92.46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।

साहिस्ता की निशानदेही पर बरियातू के ऐदलहातु स्थित किराये के मकान से 10.24 ग्राम ब्राउन शुगर और 2,65,500 रुपये नकद भी बरामद हुए। वहां से उसका पिता मो. सरवर (52 वर्ष) गिरफ्तार किया गया, जो अवैध नशे के कारोबार में शामिल बताया गया है।

इसके बाद साहिस्ता ने अपनी बहन सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान (26 वर्ष) और जीजा राजू (30 वर्ष) का नाम उजागर किया, जो रातू के अलकमर कॉलोनी में रहते हैं। वहां छापेमारी में 36.85 ग्राम ब्राउन शुगर और 11,720 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरा परिवार सासाराम (बिहार) के बबन साह उर्फ मौसा जी और उसके बेटे सूरज कुमार से ब्राउन शुगर खरीदता था और रांची के हिंदपीढ़ी, सुखदेवनगर, कोतवाली और मोराबादी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर इसकी बिक्री करता था।

सभी आरोपियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-625/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी:

  • ब्राउन शुगर: 140 ग्राम (बाजार मूल्य लगभग ₹28 लाख)
  • नकद राशि: ₹2,76,520

गिरफ्तार आरोपी:

  1. साहिस्ता प्रवीण उर्फ सेजल गुप्ता (23 वर्ष)
  2. मो. सरवर (52 वर्ष)
  3. सागुफ्ता प्रवीण उर्फ मुस्कान (26 वर्ष)
  4. राजू (30 वर्ष)
Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *