पलामू
पलामू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रमकंडा ब्लॉक के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, रमकंडा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अरुण कुमार यादव को ₹12,000 की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने दबोच लिया। आरोपी कर्मचारी को पहले से ही निगरानी में रखा गया था, और शिकायत के सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि अरुण कुमार यादव यह रकम किसी सरकारी कार्य को आगे बढ़ाने के एवज में मांग रहा था। जैसे ही वह रकम स्वीकार कर रहा था, ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ACB ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।




