Bihar Election 2025: टिकट कटने से नाराज़ BJP विधायक ललन पासवान ने छोड़ी पार्टी, अब निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी

16th October 2025

PATNA

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पीरपैंती के मौजूदा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन पासवान ने बुधवार देर रात पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, भाजपा ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जिससे नाराज़ होकर ललन पासवान ने यह कदम उठाया।

अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि भाजपा के साथ उनकी राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा से काम किया, लेकिन अब लगता है कि भाजपा को एक मजबूत दलित नेतृत्व की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही।

ललन पासवान ने कहा कि वे अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलकर समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने यह भी इशारा दिया कि समर्थकों के आग्रह पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।

गौरतलब है कि ललन पासवान 2020 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे और क्षेत्र में सक्रिय दलित नेता माने जाते हैं। उनका इस्तीफा भाजपा के लिए संगठनात्मक असंतोष का एक और संकेत माना जा रहा है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *