सीएम हेमंत व कल्पना से मिलीं भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू, कयासों का बाजार गर्म


सरकार के एक वर्ष समारोह में 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री आवास में हुई अहम मुलाकात चर्चा में

Ranchi

रांची: झारखंड की राजनीति में आज एक दिलचस्प मुलाकात ने नई हलचल पैदा कर दी। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी तथा विधायक कल्पना सोरेन से भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है, क्योंकि हाल के दिनों में विपक्षी दल के किसी विधायक की सीधे मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। पूर्णिमा दास साहू और दंपति के बीच क्या बातें हुईं, इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन यह मुलाकात दिनभर राज्य की राजनीतिक सुर्खियों में रही।

इधर, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों के सामने रखा गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिसे राज्य के रोजगार प्रयासों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ एक वर्ष की उपलब्धि नहीं, बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में रखा गया ठोस कदम है।
समारोह में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे।

सीएम हेमंत व कल्पना से मिलीं भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू, कयासों का बाजार गर्म

BJP MLA Purnima Das Sahu meets CM Hemant, sparking speculation
सरकार के एक वर्ष समारोह में 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री आवास में हुई अहम मुलाकात चर्चा में

Ranchi

रांची: झारखंड की राजनीति में आज एक दिलचस्प मुलाकात ने नई हलचल पैदा कर दी। कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी तथा विधायक कल्पना सोरेन से भाजपा की जमशेदपुर पूर्वी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू ने शिष्टाचार भेंट की।
इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म कर दिया है, क्योंकि हाल के दिनों में विपक्षी दल के किसी विधायक की सीधे मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। पूर्णिमा दास साहू और दंपति के बीच क्या बातें हुईं, इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन यह मुलाकात दिनभर राज्य की राजनीतिक सुर्खियों में रही।

इधर, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों के सामने रखा गया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में चयनित 8,792 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिसे राज्य के रोजगार प्रयासों की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ एक वर्ष की उपलब्धि नहीं, बल्कि राज्य के युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में रखा गया ठोस कदम है। समारोह में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *