PATNA
बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रदर्शन इस बार खास तौर पर चर्चा में रहा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 25 सीटों पर दांव लगाया था, जिनमें 23 मुस्लिम उम्मीदवार थे। इनमें से पाँच ने जीत दर्ज की। आरजेडी ने 18, कांग्रेस ने 10 और जेडीयू ने चार मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे, जबकि बीजेपी ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा। आइए एक नज़र डालते हैं—कौन से मुस्लिम उम्मीदवार किन सीटों से विजयी हुए:
1. ओसामा शहाब – रघुनाथपुर (सिवान)
बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए जेडीयू के विकास कुमार सिंह को 9248 वोटों से हराया।
2024 लोकसभा चुनाव में उनकी मां हिना शहाब सिवान से हार गई थीं, ऐसे में यह जीत शहाब परिवार के लिए अहम मानी जा रही है।
2. फ़ैसल रहमान – ढाका (पूर्वी चंपारण)
आरजेडी के फ़ैसल रहमान ने कड़े मुकाबले में बीजेपी के पवन जायसवाल को सिर्फ 178 वोटों से मात दी। रहमान इससे पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं।
3. आसिफ़ अहमद – बिस्फ़ी (मधुबनी)
आरजेडी उम्मीदवार आसिफ़ अहमद ने शुरुआती राउंड में पीछे रहने के बाद बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर बचौल को 8107 वोटों से हराया।
वे आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद के बेटे हैं।
4. तौसीफ़ आलम – बहादुरगंज (किशनगंज)
AIMIM के तौसीफ़ आलम ने कांग्रेस के मसावर आलम को 28726 वोटों से हराया।
यहां लड़ाई मुख्य रूप से ओवैसी की पार्टी और महागठबंधन के बीच सिमटी रही।
5. मोहम्मद मुर्शीद आलम – जोकीहाट (अररिया)
AIMIM के मुर्शीद आलम ने जेडीयू के मंजर आलम को 28803 वोटों से मात दी।
यह सीट अररिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
6. मोहम्मद सरवर आलम – कोचधामन (किशनगंज)
AIMIM के सरवर आलम ने आरजेडी के मुजाहिद आलम को 23021 वोटों के अंतर से हराकर सीट अपने नाम की।
इस सीट पर बीजेपी की वीणा देवी तीसरे स्थान पर रहीं।
7. अख्तरुल ईमान – अमौर (कटिहार)
AIMIM के वरिष्ठ नेता अख्तरुल ईमान ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए जेडीयू को 38 हजार से अधिक वोटों से पछाड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल जलील मस्तान तीसरे स्थान पर रहे।
8. गुलाम सरवर – बैसी (पूर्णिया)
AIMIM के गुलाम सरवर ने बीजेपी के विनोद कुमार को 27251 वोटों से हराया।
आरजेडी के अब्दुस सुभान तीसरे स्थान पर रहे।
9. जमा खान – चैनपुर (किंया?)
जेडीयू के जमा खान ने आरजेडी के बृज किशोर बिंद को 8362 वोटों से हराकर यह सीट बरकरार रखी।
बीएसपी यहां तीसरे स्थान पर रही।
10. कमरूल होदा – किशनगंज
कांग्रेस के कमरूल होदा ने बीजेपी की स्वीटी सिंह को 12794 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।
कांग्रेस ने उन्हें AIMIM से आए हुए उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया था।
11. अबिदुर रहमान – अररिया
कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने जेडीयू उम्मीदवार शगुफ़्ता अज़ीम को 12741 वोटों से मात दी।
यह वही मुकाबला है जिसमें 2020 में भी अबिदुर रहमान विजयी रहे थे।




