कांग्रेस में टिकट विवाद चरम पर, पटना एयरपोर्ट पर आमने-सामने आए कार्यकर्ता

15th October 2025

Patna

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान जैसे ही पहुंचे, वहां हंगामा शुरू हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, विक्रम विधानसभा क्षेत्र से आए कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते मौके पर नारेबाजी शुरू हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पप्पू यादव समर्थकों के बीच भी तीखी झड़प हो गई, जो मारपीट में बदल गई।

पटना एयरपोर्ट पर अचानक हुए इस हंगामे से प्रशासन भी अलर्ट हो गया और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। चुनावी मोड में चल रही कांग्रेस के लिए यह विवाद बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है, क्योंकि पार्टी पहले ही टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान का सामना कर रही है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *