बड़ी खबर: Aadhaar में होगा बदलाव, दिसंबर से आएगा नया कार्ड, सिर्फ फोटो और QR Code रहेंगे

NEW DELHI

आधार कार्ड में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। UIDAI अगले माह यानी दिसंबर से आधार को एक नये डिजाइन में जारी कर सकता है। इस बार बदलाव इतने व्यापक होंगे कि कार्ड का पूरा स्वरूप बदल जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक नये आधार कार्ड में सिर्फ फोटो और QR Code ही दिखाई देंगे। यानी कार्ड पर न तो नाम होगा, न पता, न जन्म तिथि और न ही कोई अन्य पहचान संबंधी जानकारी। अभी तक आधार कार्ड पर मौजूद सभी डिटेल्स पूरी तरह से QR Code में एम्बेड होंगी, जिसे जरूरत पड़ने पर स्कैन करके देखा जा सकेगा।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में इस नये प्रस्तावित डिजाइन को लेकर संकेत दिए। उनका कहना है कि यह कदम आधार के दुरुपयोग को रोकने और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है।

नये नियम लागू होने के बाद आधार कार्ड का मिसयूज लगभग असंभव माना जा रहा है, क्योंकि व्यक्तिगत जानकारी कार्ड की सतह पर दिखाई ही नहीं देगी। QR Code में ही सारी जानकारी सुरक्षित रूप से मौजूद रहेगी।

दिसंबर से इस नये आधार मॉडल को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने की संभावना है। UIDAI जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

बड़ी खबर: Aadhaar में होगा बदलाव, दिसंबर से आएगा नया कार्ड, सिर्फ फोटो और QR Code रहेंगे

Big news: Aadhaar Overhaul: New card will be available from December, only photo and QR code will be available

Big news, Aadhaar Overhaul, available, December, photo, QR code

NEW DELHI

आधार कार्ड में जल्द ही बड़ा बदलाव होने वाला है। UIDAI अगले माह यानी दिसंबर से आधार को एक नये डिजाइन में जारी कर सकता है। इस बार बदलाव इतने व्यापक होंगे कि कार्ड का पूरा स्वरूप बदल जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक नये आधार कार्ड में सिर्फ फोटो और QR Code ही दिखाई देंगे। यानी कार्ड पर न तो नाम होगा, न पता, न जन्म तिथि और न ही कोई अन्य पहचान संबंधी जानकारी। अभी तक आधार कार्ड पर मौजूद सभी डिटेल्स पूरी तरह से QR Code में एम्बेड होंगी, जिसे जरूरत पड़ने पर स्कैन करके देखा जा सकेगा।

UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में इस नये प्रस्तावित डिजाइन को लेकर संकेत दिए। उनका कहना है कि यह कदम आधार के दुरुपयोग को रोकने और सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाया जा रहा है।

नये नियम लागू होने के बाद आधार कार्ड का मिसयूज लगभग असंभव माना जा रहा है, क्योंकि व्यक्तिगत जानकारी कार्ड की सतह पर दिखाई ही नहीं देगी। QR Code में ही सारी जानकारी सुरक्षित रूप से मौजूद रहेगी।

दिसंबर से इस नये आधार मॉडल को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने की संभावना है। UIDAI जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *