पाकुड़ में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का मामला उठा

13th December 2025



Pakud

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ जिले में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन और मकान का मुआवजा नहीं मिलने का मामला उठाया है। उन्होंने इस संबंध में ग्राम छोटापहाड़पुर, थाना अमड़ापाड़ा निवासी गणेश मंडल के आवेदन को आगे बढ़ाते हुए संबंधित विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि गोविंदपुर–साहेबगंज राष्ट्रीय उच्च राजपथ निर्माण के दौरान गणेश मंडल की जमीन और पक्का मकान अधिग्रहित किया गया था, लेकिन अब तक निर्मित पक्के मकान का समुचित मुआवजा नहीं दिया गया है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण संबंधित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है और जीविकोपार्जन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने आग्रह किया है कि गणेश मंडल के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए अधिग्रहित जमीन और मकान के लिए नियमानुसार समुचित मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही की गई कार्रवाई की जानकारी उन्हें भी उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के नाम पर आम लोगों को उनका हक न मिलना गंभीर विषय है और ऐसे मामलों में प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ त्वरित कदम उठाने चाहिए।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *