Arwal
अरवल के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 650 करोड़ रुपये की लागत से 14 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया जाएगा।
फिलहाल NH-139 पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पूरे शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पार करने में परेशानी होती है, और कई बार एम्बुलेंस तक जाम में फंस जाती है जिससे ट्रैफिक पुलिस को उसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ती है। लगातार बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक का असर शहर की दुकानदारी पर भी पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर रुकने-टिकने की जगह न होने से ग्राहकों की संख्या कम हुई है।
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कई बार बाईपास निर्माण की मांग उठाई थी। संगठन ने जिला प्रशासन और DM को ज्ञापन देकर बताया था कि भारी वाहनों को शहर के भीतर से गुजरने से रोका जाए, ताकि शहर का ट्रैफिक सुचारू हो सके। अब मंत्रालय की मंजूरी के बाद उम्मीद है कि भारी वाहनों को शहर से बाहर निकालकर अरवल को जाम की पुरानी समस्या से राहत मिलेगी।

