ट्रंप का एक और टैरिफ झटका: 14 अक्टूबर से लकड़ी और फर्नीचर पर देना होगा 25% तक आयात शुल्क

30th September 2025

न्यूज डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आयात शुल्क का बड़ा दांव चल दिया है। घरेलू विनिर्माण उद्योग को सहारा देने के मकसद से उन्होंने लकड़ी और उससे बने उत्पादों पर अधिकतम 25% तक का नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय खासतौर पर उन देशों को प्रभावित करेगा जो अमेरिका को भारी मात्रा में ये सामान निर्यात करते हैं।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी बाजार में विदेशी उत्पादों की भरमार एक “अनुचित व्यापार नीति” का उदाहरण है, जिससे देश की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को नुकसान पहुंच रहा है। इस नई नीति का उद्देश्य अमेरिकी मिलों और फैक्ट्रियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से सुरक्षा देना और आयात पर निर्भरता को कम करना है।

टैरिफ लागू होने की समय-सीमा और दरें:

14 अक्टूबर से सॉफ्टवुड टिम्बर और सामान्य लकड़ी के आयात पर 10% शुल्क लगाया जाएगा।

उसी दिन से किचन कैबिनेट, वैनिटी और अपहोल्स्टर्ड लकड़ी के फर्नीचर पर 25% तक का शुल्क लागू होगा।

अन्य तैयार लकड़ी उत्पादों पर शुल्क बढ़ोतरी का अगला चरण 1 जनवरी से प्रभावी होगा।

यह कदम घरेलू उत्पादन को मजबूती देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि इस फैसले से वैश्विक व्यापारिक रिश्तों में खटास आने की संभावना भी जताई जा रही है।

Ads Jharkhand Ads Jharkhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *