न्यूज डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आयात शुल्क का बड़ा दांव चल दिया है। घरेलू विनिर्माण उद्योग को सहारा देने के मकसद से उन्होंने लकड़ी और उससे बने उत्पादों पर अधिकतम 25% तक का नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह निर्णय खासतौर पर उन देशों को प्रभावित करेगा जो अमेरिका को भारी मात्रा में ये सामान निर्यात करते हैं।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी बाजार में विदेशी उत्पादों की भरमार एक “अनुचित व्यापार नीति” का उदाहरण है, जिससे देश की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को नुकसान पहुंच रहा है। इस नई नीति का उद्देश्य अमेरिकी मिलों और फैक्ट्रियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा से सुरक्षा देना और आयात पर निर्भरता को कम करना है।
टैरिफ लागू होने की समय-सीमा और दरें:
14 अक्टूबर से सॉफ्टवुड टिम्बर और सामान्य लकड़ी के आयात पर 10% शुल्क लगाया जाएगा।
उसी दिन से किचन कैबिनेट, वैनिटी और अपहोल्स्टर्ड लकड़ी के फर्नीचर पर 25% तक का शुल्क लागू होगा।
अन्य तैयार लकड़ी उत्पादों पर शुल्क बढ़ोतरी का अगला चरण 1 जनवरी से प्रभावी होगा।
यह कदम घरेलू उत्पादन को मजबूती देने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है। हालांकि इस फैसले से वैश्विक व्यापारिक रिश्तों में खटास आने की संभावना भी जताई जा रही है।




