Ranchi/Ghatshila
घाटशिला उपचुनाव में जेएमएम और इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को बड़े अंतर से हराते हुए सीट पर कब्जा जमाया। यह सीट उनके पिता और दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। उन्होंने एकजुट होकर विकास और भाईचारे की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की और लिखा- “दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! बाबा रामदास सोरेन अमर रहें!”
जीत के बाद सोमेश सोरेन ने एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए जनता का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “घाटशिला की इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं सबसे पहले अपनी प्यारी जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने जिस भरोसे के साथ हमें चुना है, वह मेरे लिए गर्व भी है और जिम्मेदारी भी।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने विकास, न्याय और सामाजिक सुरक्षा की नई राह पकड़ी है, और वे उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए घाटशिला में तेज़ काम करेंगे।
सोमेश ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के समर्पण और पार्टी संगठन की एकता को जीत की असली वजह बताया। साथ ही अपने प्रेरणा-स्रोत रामदास सोरेन को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।




