गोपालगंज
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में मंगलवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद गांव में हालात बेकाबू हो गए। मृतक की पहचान जुगल किशोर गुप्ता के पुत्र कृष्ण गुप्ता के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को मृतक के घर के सामने फेंक दिया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने एक आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। भीड़ ने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान हुई झड़प में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, कटेया थाना प्रभारी रजनीश कुमार पांडे समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थिति बिगड़ती देख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर कैंप शुरू कर दिया है। एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिसमें सदर एसडीपीओ और आसपास के थानों की टीमें भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। यदि उनका पुराना आपराधिक इतिहास सामने आता है तो स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और कहा कि यदि किसी अन्य व्यक्ति पर शक हो, तो पुलिस को अवगत कराएं ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
फिलहाल पटखौली गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।




