Patna
बिहार चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह निर्णय शनिवार को शेखपुरा हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें प्रशांत किशोर और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद थे।
पार्टी ने घोषणा की है कि अगले डेढ़ महीने में पूरे संगठन को नए ढांचे के साथ फिर से तैयार किया जाएगा। हालांकि नए संगठन के गठन तक वर्तमान भंग कमेटी कार्य जारी रखेगी। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य के 12 प्रमंडलों की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां वे जिलों में सक्रिय और प्रभावी संरचना तैयार करेंगे।
बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीहउद्दीन ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की टीम चुनावी हार के कारणों की समीक्षा करेगी और अनुशासनहीनता व भीतरघात से जुड़े मामलों पर शीर्ष नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट देगी। इसके अलावा, 21 दिसंबर को पटना में पार्टी की सामान्य परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें जिलेवार नेताओं से चुनाव और संगठन से जुड़े अनुभवों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में पूर्व वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी. गिरि, पूर्व आईएएस अरविंद सिंह, एन.पी. मंडल, ललन यादव, ए.के. द्विवेदी, पूर्व आईपीएस आर.के. मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, विनोद कुमार चौधरी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी और इसके 99% प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। पार्टी को लगभग 3.5% वोट शेयर मिला था।




