Munger
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इसी जोश के बीच मुंगेर से एक दर्दनाक खबर आई है। मतदान के लिए घर लौट रही एक महिला ट्रेन से गिर गई, जिससे उसका पैर कट गया।
घटना मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव की है। गांव के अशोक यादव की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी दिल्ली से अपने गांव वोट डालने के लिए आ रही थीं। बताया जा रहा है कि वह जमालपुर से साहेबगंज–दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुईं और बुधवार शाम धरहरा स्टेशन पहुंचीं। इसी दौरान ट्रेन रुकने से पहले उतरने की कोशिश में वह फिसलकर नीचे गिर पड़ीं। हादसे में उनका दाहिना पैर कट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल रेफर किया गया। मंजू देवी के बेटे मिलन कुमार ने बताया कि “मां वोट डालने घर लौट रही थीं, किसे पता था कि उनकी ये हालत हो जाएगी।”
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरा चरण 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।




