RANCHI
निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से जुड़ी जांच आज एक और चरण में पहुंचेगी। एसीबी की टीम उनकी साली प्रियंका त्रिवेदी से 4 दिसंबर को पूछताछ करेगी। इससे एक दिन पहले, 3 दिसंबर को एसीबी अधिकारियों ने विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से उनके आवास पर लगभग एक घंटे तक पूछताछ की थी।
एसीबी ने हाल में 24 नवंबर को विनय चौबे के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कुल सात लोगों को नामजद किया गया है। इस एफआईआर में चौबे के रिश्तेदारों और उनके करीबी दोस्त विनय सिंह का भी नाम शामिल है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर भ्रष्टाचार के जरिए भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की।
प्राथमिकी के अनुसार, विनय चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके विश्वसनीय सहयोगी एवं निवेशकर्ता विनय सिंह और उनकी पत्नी संचिता सिंह को आरोपी बनाया गया है। सूची में विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, शिपिज त्रिवेदी की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, और चौबे के ससुर एस.एन. त्रिवेदी के नाम भी शामिल हैं।
एसीबी का दावा है कि करोड़ों रुपये के फर्जी लेनदेन, अवैध निवेश और परिवार व भरोसेमंद कर्मचारियों के जरिए संपत्ति को इधर-उधर करने के साक्ष्य मिले हैं। विनय चौबे और विनय सिंह फिलहाल शराब और जमीन से जुड़े कथित घोटाले के मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

