नेक्सजेन ऑटोमोबाइल केस में नई हलचल: ACB की तीन गाड़ियां बिहार पहुंची, स्निग्धा सिंह पर बढ़ा दबाव
Ranchi
झारखंड के हाई-प्रोफाइल शराब और जमीन घोटाले से जुड़े नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। इसी क्रम में रविवार सुबह एसीबी की टीम बिहार के लखीसराय जिले के नयासराय पहुंची और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। तीन वाहनों का काफिला सुबह होते ही इलाके में दाखिल हुआ और टीम ने स्निग्धा से जुड़े इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
क्यों तलाश रही है ACB?
नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के संचालक विनय कुमार सिंह पहले से हजारीबाग जेल में बंद हैं। शराब घोटाले और वन भूमि घोटाले की जांच में स्निग्धा सिंह को कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वह एक बार भी एसीबी के सामने पेश नहीं हुईं। दोनों मामलों में एसीबी उन्हें मुख्य कड़ी मान रही है और पूछताछ को बेहद जरूरी मान रही है।
वन भूमि घोटाले से क्या है कनेक्शन?
हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त विनय कुमार चौबे के कार्यकाल में स्निग्धा सिंह के नाम पर जमीन की जमाबंदी की गई थी। इसी मामले में एसीबी अब तक विनय कुमार सिंह, विजय प्रताप, विनय चौबे, तत्कालीन अंचल अधिकारी शैलेश कुमार सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अब जांच का अगला चरण स्निग्धा सिंह की पूछताछ या गिरफ्तारी पर निर्भर माना जा रहा है। एसीबी के अधिकारी इस केस में आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए उनकी तलाश जारी रखे हुए हैं। जल्द ही एसीबी इस मामले में और भी कार्रवाई कर सकती है।

