IAS विनय चौबे केस में बड़ी कार्रवाई, 73 आरोपियों वाले केस का घेरा और कसा; 6अरेस्ट

6th December 2025

HAZARIBAGH

हजारीबाग जमीन घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें इंद्रदेव प्रसाद, शशि शेखर, जय प्रकाश यादव, चतरु प्रजापति, हाजी कलाम और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

इससे पहले इसी मामले में एसीबी आईएएस विनय चौबे तथा कारोबारी विनय सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा दो अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी।

ताजा कार्रवाई के बाद हजारीबाग में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि जिस केस में गिरफ्तारी हुई है, उसमें कुल 73 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी शामिल है। जांच के दौरान एसीबी को जमीन घोटाले से जुड़े और लोगों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जांच का दायरा और विस्तृत किया जा रहा है।

आरोप है कि हजारीबाग उपायुक्त रहते हुए आईएएस विनय कुमार चौबे ने सरकारी और वन भूमि में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं। इस मामले की जांच एसीबी पिछले कई वर्षों से कर रही थी और जुटाए गए तथ्यों के आधार पर अब लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *