RANCHI
एसीबी (Anti Corruption Bureau) ने गुरुवार को रांची में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सिटी डीएसपी के रीडर को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, एसीबी को रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद यह ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, रीडर किसी काम के बदले में पैसे की मांग कर रहा था। जैसे ही उसने रिश्वत की राशि ली, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।




