RANCHI
कांके प्रखंड के संग्रामपुर गांव की उभरती फुटबॉलर आयुषी कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आंध्र प्रदेश में होने वाली नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए जगह बना ली है। आयुषी स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब, कांके–चरदी की सक्रिय खिलाड़ी हैं और लंबे समय से लगातार मेहनत कर रही हैं।
आयुषी बेहद साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं, लेकिन कठिन हालात कभी भी उनके हौसले को कम नहीं कर सके। प्रतिदिन 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर अभ्यास में पहुंचना, मौसम का सामना करना और खेल के प्रति समर्पण—यही उनकी सफलता की असली वजह है। इन्हीं कोशिशों ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया है। उनके चयन से संग्रामपुर गांव और पूरे कांके क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
आयुषी को बधाई देने वालों में कांके उप प्रमुख अजय बैठा, समाजसेवी जगदीश सिंह ‘जग्गू’, फुटबॉल कोच अनवरूल हक उर्फ बबलू, नूरूल हक, सदमा पंचायत समिति सदस्य रेशमी तिर्की और छोटू टोप्पो शामिल हैं। सभी ने आयुषी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

