RANCHI
रांची। बहन की शादी में शामिल होने आए युवक के अपहरण और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कर्ज के पैसे वसूलने के नाम पर की गई इस आपराधिक साजिश का खुलासा करते हुए पुलिस ने अगवा किये गये सुमित सोनी को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही चारों आरोपी गया जिले के डोभी इलाके से गिरफ्तार कर लिये गये।
घटना 23 नवंबर की रात की है, जब भोजपुर (बिहार) निवासी वादी शिवशंकर प्रसाद अपनी बेटी की शादी के लिए रांची के द पैलेस बैंक्वेट हॉल में थे। रात करीब दो बजे उनके बेटे सुमित सोनी का फोन आया कि चार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया है और 20 लाख रुपये फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
सूचना मिलते ही रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी निगरानी के आधार पर सुमित को गया जिले के डोभी से सुरक्षित छुड़ा लिया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि आरोपी कर्ज के रूप में दी गई रकम की वसूली के लिए आरा से एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (BR01FA8738) से रांची पहुंचे थे और शादी समारोह के दौरान मौका पाकर सुमित को डराकर अगवा कर लिया। फिर उसके पिता पर दबाव बनाते हुए गहने और जमीन बेचकर 20 लाख रुपये जुटाने का दबाव बनाया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- नारायण कुमार, 24 वर्ष, निवासी—तरी मुहल्ला, आरा (भोजपुर)
- सोनू कुमार विश्वकर्मा, 28 वर्ष, निवासी—सेंडीगेट, आरा (भोजपुर)
- सुमित कुमार, 30 वर्ष, निवासी—सामी पट्टी, हाजीपुर (वैशाली)
- हर्ष कुमार, 26 वर्ष, निवासी—अबरपुल, आरा (भोजपुर)
बरामद सामान:
- विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन
- एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (BR01FA8738)
छापामारी टीम में शामिल थे:
पु.अ.नि. सत्य प्रकाश उपाध्याय (प्रभारी, दलादली TOP), पु.अ.नि. देवानंद कुमार यादव, पु.अ.नि. संदीप राज, आरक्षी पंकज कुमार चौधरी, आरक्षी अनोद कुमार यादव, हव. दिलीप ठाकुर, हव. संजय मिंज तथा तकनीकी शाखा, रांची।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक की जान बच सकी और पूरे अपहरण गिरोह का पर्दाफाश हो गया।

