15वें वित्त आयोग अनुदान की पहली किस्त को केंद्र की हरी झंडी, झारखंड की पंचायतों को मिलेगा लाभ

NEW DELHI/RANCHI

आज दिल्ली में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री सह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ललन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखंड को 15वें वित्त आयोग की अनुदान राशि की पहली किस्त के लिए की गई अनुशंसा पर उनका आभार व्यक्त किया।

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस निर्णय से राज्य की पंचायतों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को नई गति प्राप्त होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता से पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

भेंट के दौरान पंचायती राज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर समग्र चर्चा हुई। पंचायतों के डिजिटलीकरण, इनोवेशन फंड के प्रभावी उपयोग, स्थानीय शासन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग तथा अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों को झारखंड में लागू करने पर सहमति बनी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि इन सभी विषयों पर शीघ्र ही दिल्ली में विभागीय स्तर पर एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि ठोस कार्ययोजना के साथ आगे की प्रक्रिया को तेज किया जा सके।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *