RANCHI
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी अपने जीजा की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, लेकिन बायोमेट्रिक जांच के दौरान उसकी सच्चाई सामने आ गई।
जानकारी के अनुसार, जीजा जवाहर प्रसाद के बदले उसका साला लालू कुमार उर्फ अनीश कुमार परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था। जांच के दौरान पहचान में गड़बड़ी सामने आने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़ा गया आरोपी बिहार के गया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही नामकुम थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।

