CM हेमंत सोरेन जायेंगे स्विट्ज़रलैंड, वैश्विक निवेशकों को बतायेंगे राज्य की औद्योगिक संभावनाएं

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड की दमदार मौजूदगी

RANCHI
झारखंड को वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने की दिशा में राज्य सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले माह स्विट्ज़रलैंड में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री की यह भागीदारी झारखंड की अंतरराष्ट्रीय पहचान को नई मजबूती देगी।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की औद्योगिक, आर्थिक और निवेश संबंधी संभावनाओं को वैश्विक उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं के सामने प्रस्तुत करेंगे। झारखंड की खनिज संपदा, ऊर्जा संसाधन, मजबूत औद्योगिक आधार और युवा कार्यबल को विकास की रीढ़ बताते हुए यह संदेश दिया जाएगा कि राज्य अब केवल कच्चे संसाधनों तक सीमित नहीं है, बल्कि वैल्यू एडिशन और आधुनिक उद्योगों के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री विदेशी निवेश, खनन आधारित उद्योग, स्टील और एल्यूमिनियम सेक्टर, ग्रीन एनर्जी, ईवी मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं को प्रमुखता से सामने रखेंगे। साथ ही यह भी रेखांकित किया जाएगा कि झारखंड सरकार ने निवेश प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं।

सरकार की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा अंतरराष्ट्रीय दौरा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह दौरा राज्य सरकार की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत झारखंड को निवेश-अनुकूल, नीति-स्थिर और सतत विकास के मॉडल पर आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार का फोकस औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय रोजगार और सामाजिक संतुलन पर भी है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान मुख्यमंत्री की विभिन्न देशों के मंत्रियों, राजनयिकों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सीईओ और वैश्विक वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें प्रस्तावित हैं। इन बैठकों में तकनीकी सहयोग, संयुक्त उद्यम, निवेश प्रस्ताव और कौशल विकास से जुड़े समझौतों पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार को उम्मीद है कि वैश्विक मंच पर झारखंड की सक्रिय भागीदारी से राज्य को नए निवेश प्रस्ताव, अंतरराष्ट्रीय तकनीक और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के अवसर प्राप्त होंगे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *