RANCHI
अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सह संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के साथ सोमवार को दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि महागठबंधन के भीतर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है और सभी दल पूरी मजबूती के साथ साथ खड़े हैं।
केसी वेणुगोपाल ने विधायकों और मंत्रियों को जनता की समस्याओं को लेकर मुखर और सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों स्तर पर एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।
बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राज्य में चल रहे संगठन सृजन अभियान की विस्तृत जानकारी संगठन प्रभारी को दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी प्रखंडों में बीएलए (Booth Level Agent) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई जिलों में बीएलए का गठन पूरा भी कर लिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड कमेटी का गठन भी तेजी से किया जा रहा है।
केसी वेणुगोपाल ने झारखंड में हाल ही में आयोजित रैली में जबरदस्त जनभागीदारी के लिए प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी विधायक एकजुट होकर काम करें और मंत्रीगण जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अफवाहों के जरिए सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस को और अधिक संगठित रहना होगा। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस की है, जिसे जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों के समाधान से ही मजबूत किया जा सकता है।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के स्थायी आमंत्रित सदस्य सह झारखंड प्रभारी के राजू, सह-प्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उपनेता राजेश कच्छप, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की सहित विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, अनूप सिंह, रामचंद्र सिंह, सोना राम सिंकू, भूषण बाड़ा, ममता देवी, सुरेश बैठा और नमन विक्सल कोनगाड़ी मौजूद रहे।
इधर, बैठक के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने एक पोस्ट कर कहा, आज इंदिरा भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री वरिष्ठ नेता माननीय के.सी. वेणुगोपाल ने की। बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने, आपसी समन्वय के साथ मिलकर कार्य करने तथा पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने की महत्वपूर्ण नसीहत दी। अंसारी ने आगे कहा, वेणुगोपाल जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हम सभी के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत है। बैठक में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करने के साथ-साथ कांग्रेस स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।

