RANCHI
रांची में झारखंड शराब घोटाले की जांच के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक अहम गिरफ्तारी की है। एसीबी की टीम ने अहमदाबाद से मेसर्स मार्शन इनोवेटिव सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जगन भाई तुकाराम को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।
एसीबी के अनुसार, आरोप है कि जगन भाई तुकाराम की कंपनी ने फर्जी बैंक गारंटी के जरिए झारखंड में मैनपावर सप्लाई का ठेका हासिल किया था। जांच एजेंसी का मानना है कि यह पूरा मामला राज्य में सामने आए शराब नीति घोटाले से जुड़ा हुआ है।
रविवार को एसीबी की टीम गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लेकर पहुंची। रांची एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें उतारा गया, जिसके बाद एसीबी अधिकारियों की निगरानी में सीधे एसीबी कार्यालय ले जाया गया। यहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनका कहना है कि इस गिरफ्तारी से शराब घोटाले की जांच को और गति मिलेगी और मामले से जुड़े अन्य अहम तथ्यों के सामने आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि झारखंड की शराब नीति से जुड़े इस कथित घोटाले को राज्य के बड़े भ्रष्टाचार मामलों में गिना जा रहा है। इससे पहले भी एसीबी इस मामले में कई अधिकारियों और संबंधित कंपनियों के निदेशकों से पूछताछ कर चुकी है और कुछ गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

