Central desk
अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य में स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी के कैंपस में शनिवार (स्थानीय समय) को भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई। यूनिवर्सिटी की बारुस एंड होली इंजीनियरिंग बिल्डिंग में हुई इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पूरे कैंपस में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस और एफबीआई की टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुटी हुई हैं, हालांकि गोलीबारी के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई शूटिंग की जानकारी दी गई है और एफबीआई मौके पर मौजूद है। ट्रंप ने यह भी कहा कि संदिग्ध को लेकर अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं।
यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि कैंपस और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने माना कि घटना के बाद छात्रों, स्टाफ और स्थानीय लोगों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जबकि अस्पताल प्रशासन घायलों की पहचान में जुटा हुआ है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी ने छात्रों, कर्मचारियों और रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों से पुलिस के निर्देशों का पालन करने और घटना स्थल से दूर रहने की अपील की है। अलर्ट में साफ कहा गया है कि समुदाय की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस ने उन सभी छात्रों और ब्राउन समुदाय के सदस्यों से संपर्क करने को कहा है जो गोलीबारी के समय बारुस एंड होली इंजीनियरिंग बिल्डिंग में मौजूद थे और बाद में वहां से निकल गए। सीएनएन के अनुसार, प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और फिलहाल किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा सकती।
राज्य के डिप्टी पुलिस चीफ टिम ओ’हारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध शूटर काले कपड़े पहने हुए था और आखिरी बार उसे होप स्ट्रीट की ओर जाते देखा गया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध तक पहुंचने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों से उस इलाके से दूर रहने की अपील की गई है।
ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट आइवी लीग रिसर्च संस्थान है और अमेरिकी उच्च शिक्षा के सबसे पुराने केंद्रों में गिनी जाती है। सीएनएन के विश्लेषण के मुताबिक, इस साल अमेरिका में अब तक 70 से अधिक स्कूल शूटिंग की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, जो गन वायलेंस को लेकर बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

