अल-कबीर पॉलिटेक्निक के छात्रों ने NIT जमशेदपुर में प्रथम स्थान के साथ नकद पुरस्कार जीता

JAMSHEDPUR

12 और 13 दिसंबर 2025 को एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित उद्योग–अकादमिक संगोष्ठी के तहत हुई इंटर कॉलेज प्रोजेक्ट प्रस्तुति प्रतियोगिता में अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ टीम को ₹20,000 की नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई।

सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक चक्रवर्ती, अभिषेक साहू और मो. कैफ अंसारी ने “लुमिना कंक्रीट” शीर्षक से अपना अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इस प्रोजेक्ट में ऑप्टिकल फाइबर तकनीक के माध्यम से कंक्रीट दीवारों के भीतर प्रकाश और ऊर्जा के संचार की अवधारणा को दर्शाया गया है, जिससे सस्टेनेबल और ऊर्जा-संरक्षित भवन डिज़ाइन को बढ़ावा मिल सकता है।

यह विजेता प्रोजेक्ट विभागाध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन अंसारी के मार्गदर्शन में तथा मेंटर डॉ. मुमताज़ रिज़वी, डॉ. अब्दुल और श्रीमती पी. वीणा शीला राव के सहयोग से तैयार किया गया। प्रतियोगिता के दौरान एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार, डीन (रिसर्च एंड कंसल्टेंसी) डॉ. सतीश कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दिनेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस सफलता पर अल-कबीर पॉलिटेक्निक के प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों में खुशी और गर्व का माहौल है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *