RANCHI
69वीं SGFI राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में खिताब जीतकर लौटी झारखंड की अंडर–14 बालक फुटबॉल टीम ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगियों को राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवाओं में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह और क्षमता है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, ताकि वे राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकें।
सोरेन ने विश्वास जताया कि झारखंड के खिलाड़ी आने वाले समय में खेल जगत में और भी नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण राज्य का मान बढ़ा रहा है।
गौरतलब है कि उमरिया (मध्य प्रदेश) में 1 से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित SGFI राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पंजाब को 6–5 से पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) के बैनर तले आयोजित हुई थी।
टीम के खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की खेल नीतियों और प्रोत्साहन योजनाओं से उन्हें लगातार प्रेरणा मिलती है और इसी कारण वे बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं।

