रांची: रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में फ़ूड फ़ेस्ट और फ़न गेम्स का रंगारंग आयोजन, आर्टवर्क के 7 आकर्षक स्टॉलने डाला हैरत में

9th December 2025

Ranchi

रांची के आज़ाद बस्ती स्थित रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार, 7 दिसंबर 2025 को शानदार फ़ूड फ़ेस्ट और फ़न गेम्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की क्रिएटिविटी, स्किल और व्यवहारिक सीख को सामने लाना था। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खाने और आर्टवर्क के 7 आकर्षक स्टॉल लगाए। इन स्टॉल्स में
इंडियन डिश, चाइनीज़, स्वीट डिश, स्ट्रीट फ़ूड, ड्रिंक्स, ज्वेलरी और केक काउंटर शामिल थे।
मुख्य व्यंजनों में चिकन टिक्का, मोमो, पिज़्ज़ा, पानी पूरी, चाट, मॉकटेल, सूप, फ्रेंच फ्राई, आइसक्रीम और कई घर में तैयार किए गए आइटम शामिल थे।

करीब 500 से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुँचे और बच्चों द्वारा तैयार किए गए लज़ीज़ व्यंजनों का आनंद लिया।

उद्घाटन डॉ. एम. एन. ज़ुबैरी ने किया

डॉ. एम. एन. ज़ुबैरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि
“स्कूल हर साल शानदार फ़ूड फ़ेस्टिवल आयोजित करता है। बच्चों और टीचर्स की मेहनत देखकर गर्व महसूस होता है। यह कार्यक्रम उन्हें व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का बेहतरीन माध्यम है।”

आए हुए मेहमानों ने भी कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि जीवन के व्यावहारिक पहलुओं को सीखना भी उतना ही ज़रूरी है।

छात्रों ने दिखाया मैनेजमेंट और टीमवर्क का हुनर

स्टॉल संभालने में छात्रों ने अपनी मैनेजमेंट स्किल, व्यवहारिक समझ और टीमवर्क का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनस, आइशा, सफिया, नायर, रोज़ी, आलिया, सारा परवीन, असद हाशमी, रुकसा अकबर, रौनक फ़िरदौस, साहिल, अलीशाबा अयूब, उशरा, मैशा, सारा तौसीफ़, आइशा ज़ुबैरी, अरहान समेत कई छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।

टीचर्स—सादिया, महविश निदा, तमन्ना परवीन, सदफ इजाज़, इफ्त आफरीन, ताशकीन रहमान, सहमा रहमानी, अलमास मोइनुद्दीन, चंदा अंजुम, किरण कुमारी, फरहत परवीन, आइशा जारीन, मन्नूवर जबीन, मेहर परवीन, सोहना निशा और मीधत फ़ातिमा—ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रिंसिपल सोनी सितारा केरकेट्टा और सनान अनाम (अकादमिक इंचार्ज) ने पूरे आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया।

स्कूल मैनेजमेंट ने दी बधाई

स्कूल की डायरेक्टर मिसेज़ महरामा तनवीर बदर ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि
“बच्चों को अच्छी और किफ़ायती शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम उनकी प्रतिभा को निखारने में बेहद मददगार है।”

स्कूल मैनेजमेंट सदस्य तनवीर अहमद ने कहा कि
“यह फ़ूड फ़ेस्टिवल शिक्षा का नया मॉडल है जो छात्रों की छिपी प्रतिभा, मैनेजमेंट स्किल और टीमवर्क को मजबूत करता है। आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।”

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *