मुख्य अतिथि विधायक सबिता महतो ने किया उद्घाटन, रक्तदाताओं का बढ़ाया उत्साह
Jamshedpur
अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ईचागढ़ की विधायक सबिता महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थान के मैनेजमेंट सदस्य एवं प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में विधायक सबिता महतो ने रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के सामाजिक कार्य समाज को मजबूत बनाते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान में डिग्री स्तर की पढ़ाई शुरू होने से क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
शिविर का आयोजन वालंटियरी ब्लड डोनेशन एसोसिएशन और ब्लड सेंटर, जमशेदपुर के सहयोग से किया गया, जिसमें 160 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं दया हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मानगो ने कॉलेज सदस्यों का फ्री शुगर और लिपिड प्रोफाइल चेकअप किया। इस आयोजन में सैयद आतिफ गुलरेज़ और संस्थान के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


