DEOGHAR
देवघर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विचारधारा के आधार पर काम करने वाली पार्टी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है, जबकि बाकी राजनीतिक दल वंशवाद के चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं। दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आए नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के विस्तार, संगठन शक्ति और विचारधारा पर जोर दिया।
नड्डा ने कहा कि पार्टी ने कभी भी अपने मूल विचार से समझौता नहीं किया। उन्होंने याद दिलाया कि जनसंघ के पहले अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1952 में “एक देश, एक निशान, एक प्रधान” का नारा दिया था और बीजेपी की पीढ़ियां उसी लक्ष्य के लिए काम करती रहीं। नड्डा के अनुसार, वर्षों के संघर्ष और नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 को हटाया गया, जो विचाराधारित राजनीति की ऐतिहासिक जीत है।
राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए नड्डा ने बताया कि 1989 की कार्यकारिणी में लिया गया संकल्प तीन पीढ़ियों के प्रयास के बाद पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि वर्षों तक मजाक बनाया गया, लेकिन बीजेपी ने हिम्मत नहीं हारी और 2024 में अयोध्या में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया।
उन्होंने ट्रिपल तलाक पर भी बात की और कहा कि यह प्रथा कई मुस्लिम देशों में भी समाप्त हो चुकी है, लेकिन भारत में इसे खत्म करने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। मोदी सरकार ने इसे समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को “वास्तविक आज़ादी” दिलाई, क्योंकि बीजेपी विचार और राष्ट्रहित के साथ खड़ी रहती है।
बीजेपी अध्यक्ष ने अपने संगठन की ताकत को गिनाते हुए कहा कि पार्टी आज देश की सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है—240 लोकसभा सांसद, 103 राज्यसभा सांसद, 1654 विधायक और देशभर में हजारों निर्वाचित प्रतिनिधि इसकी मजबूती साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए 20 राज्यों में सत्ता में हैं और “जल्द ही झारखंड में भी कमल खिलेगा।”
देवघर आगमन से पहले नड्डा ने बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और नव-निर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया।

