रांची: इंडिगो क्राइसिस का असर अब बिरसा एयरपोर्ट पर भी, 18 में से 11 उड़ाने कैंसिल

5th December 2025

RANCHI

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है, और इसका सबसे बड़ा असर शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर देखने को मिला। रांची से उड़ने वाली इंडिगो की 18 में से 11 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, जबकि बाकी 7 फ्लाइटें भारी देरी से रवाना हुईं। लगातार कैंसिलेशन और लेट ऑपरेशन के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

किराया आसमान पर, यात्रियों में नाराजगी बढ़ी

फ्लाइटें बंद होने और लो–अवेलेबिलिटी की वजह से टिकट दरों में भी भारी उछाल आ गया है। स्टार टूर एंड ट्रेवल्स के कृष्ण कुमार ने बताया कि जहां सामान्य दिनों में टिकट 8–10 हजार रुपये में मिल जाती थी, वहीं अब किराया बढ़कर 25–30 हजार रुपये तक पहुंच गया है। अचानक बढ़े किराए और अनिश्चित शेड्यूल से यात्री खासे परेशान दिखे।

नौकरी, मेडिकल और जरूरी काम पर असर; एयरलाइन की जानकारी को लेकर शिकायतें

यात्रियों के मुताबिक, लगातार फ्लाइट रद्द होने से कई लोगों की नौकरी से जुड़े काम, मेडिकल अपॉइंटमेंट और अन्य जरूरी कार्यक्रम बिगड़ गए हैं। कई यात्रियों ने कहा कि एयरलाइन की तरफ से स्पष्ट और समय पर जानकारी नहीं दी जा रही, जिसकी वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। एयरपोर्ट पर दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं, जहां लोग रिफंड और अगली उपलब्ध फ्लाइट की जानकारी लेने में मशक्कत करते रहे।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *