Ranchi
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव और मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के सामने धरना दिया। उन्होंने आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों की लंबित पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति तुरंत जारी करने की मांग उठाई।
उनका कहना था कि आजसू छात्र संघ इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहा है और गुरुवार को राज्यपाल को भी मांगों से जुड़े ज्ञापन सौंपा जा चुका है।
महतो ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से इन वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है और सरकार इस पर गंभीर नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि गरीब किसान और मजदूर परिवारों के बच्चे पार्ट-टाइम काम कर किसी तरह पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर सीधा असर पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सरकार की मइयां योजना के लिए भी संसाधन जुटाने में कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार बेहद तंग वित्तीय स्थिति से जूझ रही है और खजाना खाली होने जैसी स्थिति बन गई है।

