IndiGo तीसरे दिन भी देशभर में उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; 200 उड़ानें हो चुकी हैं कैंसिल

4th December 2025



CENTRAL DESK

इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट ने गुरुवार को भी यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। लगातार तीसरे दिन देशभर के कई एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। मंगलवार और बुधवार को 200 से ज़्यादा उड़ानें प्रभावित हुई थीं और गुरुवार को भी हालात सामान्य नहीं हो पाए।

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य शहरों से उड़ान भरने वाली इंडिगो की कई सर्विसेज़ अचानक रोक दी गईं। दिल्ली एयरपोर्ट से ही 30 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल होने की जानकारी है, जबकि हैदराबाद में करीब 33 उड़ानें रद्द की गईं। मुंबई में भी कई फ्लाइट्स का ऑपरेशन बाधित रहा।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को इंडिगो ने देशभर में लगभग 170 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं, हालांकि एयरलाइन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इंडिगो रोज़ाना 22 हजार से अधिक उड़ानों का संचालन करती है, पर पिछले तीन दिनों से लगातार बढ़ रही उड़ान रद्दीकरण की वजह से यात्रियों में नाराज़गी और असुविधा बढ़ गई है।

कंपनी ने इसे क्रू की कमी, तकनीकी दिक्कतें, खराब मौसम, विंटर शेड्यूल में बदलाव, एविएशन सिस्टम पर बढ़ते प्रेशर और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन जैसे कारणों से जोड़ते हुए माफी मांगी है। इंडिगो के अनुसार, स्थिरता वापस लाने के लिए शेड्यूल में अस्थायी बदलाव किए गए हैं, जो अगले 48 घंटे तक जारी रहेंगे। एयरलाइन ने उम्मीद जताई है कि इससे ऑपरेशन जल्द सामान्य होंगे और पंक्चुअलिटी में सुधार आएगा।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *