RANCHI
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने मंगलवार को एक तीखा बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और उससे जुड़े “गिने-चुने कोचिंग दलालों” ने झारखंड के युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने की साजिश की थी। पार्टी ने कहा कि खुशी की बात है कि झारखंडी युवाओं के सपनों को बरबाद करने की कोशिशें कामयाब नहीं हो सकीं।
जेएमएम ने कहा कि भाजपा अपने पूरे कार्यकाल में एक भी JSSC CGL परीक्षा आयोजित नहीं करवा पाई, और यही उसकी “सबसे बड़ी टीस” बनी रही। पार्टी के अनुसार इसी कारण भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर JSSC CGL परीक्षा को बाधित करने और अन्य परीक्षाओं को लेकर भी अफवाह फैलाने की कोशिश की।
रिलीज़ में दावा किया गया कि युवा कितने भयावह दबाव और अनिश्चय में रहे होंगे, इसका अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है। जेएमएम ने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा और उसके कथित सहयोगियों को झारखंडी युवाओं से “इतनी नफरत क्यों है?”
पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन “साजिशों” को पहले से समझते रहे हैं, और जहां भी ऐसी कोशिशें हुईं, भाजपा को “मुंह की खानी पड़ी।” जेएमएम ने कहा कि पूरा झारखंड अब भाजपा से जवाब मांग रहा है और यह मुद्दा यहीं खत्म नहीं होगा।

