RIMS डेंटल में 2–3 दिसंबर को छात्र शिकायत पर समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, ये फैसले लिये गये

4th December 2025



RANCHI
RIMS डेंटल इंस्टीट्यूट के छात्र अनिमेष सौरव कुल्लू द्वारा दर्ज शिकायत पर 2 और 3 दिसंबर को दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डेंटल इंस्टीट्यूट के प्रभारी प्राचार्य, उप-डीन, अपर प्राध्यापक डॉ. ओम प्रकाश और PSM विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. अनित कुजूर शामिल थे। समिति ने पूरे मामले पर बिंदुवार चर्चा की और विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।

बैठक में तय किया गया कि छात्र की शिकायत पर आगे की कार्रवाई रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से परामर्श के बाद ही की जाएगी। इसके लिए डीन, RIMS सह Dean Faculty of Medical Sciences कुलपति से औपचारिक वार्ता करेंगे। छात्र को यह भी बताया गया कि परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी शिकायत डीन (एकेडमिक) को ही प्रस्तुत की जानी चाहिए और RTI व grievance आवेदन विश्वविद्यालय में निर्धारित प्रक्रिया के तहत सीधे जमा किए जाने होते हैं।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए समिति ने छात्र और उसके अभिभावक से अलग से बातचीत की। डीन की उपस्थिति में दोनों को पूरी स्थिति समझाई गई और आगे की प्रक्रिया को लेकर मार्गदर्शन दिया गया।

रांची विश्वविद्यालय से जारी TR Copy के अनुसार छात्र को थ्योरी में 70 में से 25 अंक, इंटरनल में 10 में से 8, विवा में 20 में से 14 और प्रैक्टिकल में इंटरनल एग्जामिनर द्वारा 100 में से 65 अंक मिले। समिति ने स्पष्ट किया कि थ्योरी परीक्षा में प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, हालांकि छात्र को PCP विषय में पास घोषित किया गया है।

DCI नियमों के अनुसार छात्र को 3rd Year के लिए योग्य माना गया है और उसे अगले महीने आयोजित होने वाली 2nd Year की परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी गई है। समिति ने कहा कि बैठक के सभी निर्णय नियमों और शैक्षणिक प्रक्रियाओं के आधार पर लिए गए हैं। आगे की कार्रवाई विश्वविद्यालय स्तर पर परामर्श पूरा होने के बाद की जाएगी।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *