Ranchi
बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलाव की व्यापक व्यवस्था शुरू कर दी है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह व्यवस्था खासकर जरूरतमंद, बेघर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर सोने वालों और रात में ड्यूटी करने वाले लोगों को राहत देने के उद्देश्य से की गई है।
जिला प्रशासन की ओर से रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं जिले के सभी 18 प्रखंडों में प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवनों, प्रमुख हाट-बाजारों और आबादी वाले इलाकों में भी कई स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया था कि अलाव की व्यवस्था समय पर शुरू हो और लकड़ी, केरोसिन जैसी सामग्री की कोई कमी न रहे।
उपायुक्त भजन्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि ठंड से किसी भी नागरिक को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को अलाव नियमित रूप से जलाने और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था तुरंत करने के निर्देश दिए गए हैं।

