प्री-नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
RANCHI
रमज़ान कॉलोनी, कांटाटोली स्थित रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के आकर्षक मार्च पास्ट से हुई। इंटर-हाउस प्रतियोगिता के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में चारों हाउस के बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया। छोटे बच्चों की मैदान में मार्चिंग खास आकर्षण का केंद्र रही।
कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 3 तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। शिक्षकों ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया और खेल भावना एवं टीमवर्क का महत्व समझाया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
बच्चों के लिए कई आउटडोर गेम आयोजित किए गए, जिनमें फ्रॉग रेस, बॉल बैलेंसिंग, बलून बैलेंसिंग, बुक बैलेंसिंग, थ्री लेग्ड रेस, हर्डल रेस और प्लेट रेस शामिल थीं। विभिन्न वर्गों में विजेता इस प्रकार रहे-
प्ले क्लास – फ्रॉग रेस
- प्रथम: तहसीन अदिल
- द्वितीय: अदयान अफ़रोज़
- तृतीय: जैन अली
प्री-नर्सरी – बॉल बैलेंसिंग
- प्रथम: जैनब फातिमा
- द्वितीय: अनाया फातिमा
- तृतीय: जीशान आबिद
नर्सरी – बलून बैलेंसिंग
- प्रथम: महिरा खातून
- द्वितीय: हुजैफा आलम
- तृतीय: मोहम्मद हम्माद
प्रेप – बुक बैलेंसिंग
- प्रथम: मो. अहान
- द्वितीय: नौसीन परवीन
- तृतीय: फैज़ल सुरैशी
कक्षा 1 – थ्री लेग्ड रेस
- प्रथम: नूमान अख्तर व दानिश कमर
- द्वितीय: कनीज़ फातिमा व फैजान अहमद
- तृतीय: नवाज़ खान व अक्शा फिरदौस
कक्षा 2 (बालक वर्ग) – हर्डल रेस
- प्रथम: अरहान खान
- द्वितीय: अहमद इमरान
- तृतीय: मो. अवैस
कक्षा 3 – हर्डल रेस
- प्रथम: मो. अर्श व मो. आसिफ
- द्वितीय: अदनान सामी
- तृतीय: मोहिउद्दीन अंसारी
प्लेट रेस
- प्रथम: अलसाबा नाज़ (कक्षा 2)
- द्वितीय: कनीज़ फातिमा (कक्षा 2)
- तृतीय: नसरीन परवीन (कक्षा 3)

मुख्य अतिथि और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और विद्याार्थी अकादमी के निदेशक औरंगज़ेब खान उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।
विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएँ
प्रधानाध्यापिका सोनी केरकेट्टा ने कहा कि यह स्कूल का दूसरा एनुअल स्पोर्ट्स डे है और बच्चों ने उत्साह के साथ साफ-सुथरी खेल भावना से भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अकैडमिक इंचार्ज कहकशां परवीन, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अली ज़ुबैरी और पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में डॉक्टर निजामुद्दीन ज़ुबैरी, तनवीर अहमद, अदिल ज़ुबैरी, मरशा सहित कई अभिभावक मौजूद थे।


