RANCHI
समाहरणालय ब्लॉक-ए के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में पेंशन दरबार-सह-सेवा निवृत्ति विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे कुल 14 शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जिले के इस विशेष कार्यक्रम की खासियत यह रही कि शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के उसी दिन सभी रिटायरमेंट बेनिफिट्स प्रदान कर दिए गए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की प्रशासनिक देरी का सामना नहीं करना पड़ा।
सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त शिक्षक
- विजय कुमार प्रजापति — रामवि चकमे, बुढ़मू
- सिसिलिया कुजूर — रामवि नया सराय, नगड़ी
- गायत्री कुमारी — रामवि गेतलसूद, अनगड़ा
- सुष्मिता — रामवि हातमा, रांची
- दया कुमारी — राउउवि हटिया, रांची
- सुसारी टोपनो — पीएम श्री रा.उ.उ.वि., बेड़ो
- मोसरत जहां — रामवि उर्दू, हिंदपीढ़ी, रांची
- मंजुला कच्छप — रा.प्रा.वि., दड़दाग़, ओरमांझी
- सुमिता कुमारी — रा.प्रा.वि., पतराहातु, सिल्ली
- सुग्रीव कुमार — रा.उ.उ.वि., बालक, बेड़ो
- सबीना किसपोट्टा — सेंट जोन्स मवि, नवाटांड, मांडर
- ललिता तिर्की — निर्मला मवि, सामलोंग, रांची
- एडित लकड़ा — सेंट मार्गरेट कन्या पाठशाला, रांची
- कुसुम कुमारी — रा.प्रा.वि. कन्या, गड़गांव, इटकी
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के उसी दिन लाभ देना प्रशासन की बड़ी उपलब्धि है, जिससे शिक्षकों को काफी राहत मिलती है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सभी सेवानिवृत्त शिक्षक अपने अगले चरण में खुद को सक्रिय और व्यस्त रखें।
कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए डीईओ रांची को उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही सभी शिक्षकों के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया तथा जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज भी उपस्थित रहे।

