पुराने खातों में जमा आपकी Unclaimed रकम कैसे मिलेगी? RBI ने शुरू किया खास हेल्प कैंप

1st December 2025

NEW DELHI
देशभर में बैंकों में जमा लोगों की भारी-भरकम राशि अब भी ‘स्लीप मोड’ में पड़ी है—जून 2025 तक करीब 67,000 करोड़ रुपये ऐसे खातों में पड़े हैं जिन्हें न तो ग्राहक याद रखते हैं और न ही परिवार को कभी इसकी जानकारी मिल पाती है। पुराने बैंक खाते, बदलती लाइफस्टाइल, दस्तावेज़ों का खो जाना, नॉमिनी की कमी और परिवार के साथ वित्तीय जानकारी साझा न करना—इन्हीं वजहों से यह रकम सालों से अनक्लेम्ड पड़ी है।
सबसे बड़ा कारण भारतीय परिवारों में वित्तीय संवाद की कमी मानी जा रही है। लोग निवेश करते हैं लेकिन उसके बारे में घर वालों को बताते नहीं। जब खाता धारक उपलब्ध नहीं होते या जानकारी अधूरी रह जाती है, तो पैसा वर्षों तक निष्क्रिय पड़ा रह जाता है और उसे क्लेम करने वाला कोई नहीं मिलता।

RBI की बड़ी पहल: पूरे देश में विशेष सहायता कैंप
रिज़र्व बैंक ने 31 दिसंबर 2025 तक पूरे देश में बड़े स्तर पर सहायता कैंप चलाने की घोषणा की है। लक्ष्य है-
•    भूला हुआ पैसा rightful owner तक पहुंचाना,
•    क्लेम प्रक्रिया आसान बनाना,
•    लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना।
कैंप में फ़ॉर्म भरने, दस्तावेज़ सत्यापन, नॉमिनी अपडेट, बैंक फॉलो-अप जैसी सभी प्रक्रियाओं मंे सीधी मदद दी जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति वर्षों से अटका अपना पैसा आसानी से वापस पा सके।

निष्क्रिय खाता क्या होता है?
यदि किसी सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल तक किसी तरह का लेन-देन नहीं होता, तो वह Inactive मान लिया जाता है।
पैसा सुरक्षित रहता है, लेकिन कुछ सेवाएं बंद हो जाती हैं।
और यदि खाते में 10 साल तक कोई गतिविधि नहीं होती, तो जमा राशि ब्याज सहित RBI के DEA Fund में चली जाती है। अच्छी बात यह है—
ग्राहक या कानूनी वारिस कभी भी यह पैसा क्लेम कर सकते हैं, इसकी कोई समय सीमा नहीं।

अपना भूला हुआ पैसा कैसे वापस पाएं?
•    किसी भी शाखा में जाकर आवेदन करें
•    आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे KYC दस्तावेज दें
•    क्लेम फॉर्म भरें
•    नॉमिनी/कानूनी वारिस से जुड़े प्रमाण जमा करें
•    बैंक ब्याज सहित राशि जारी करता है (जहां लागू हो)

UDGAM पोर्टलजहां से मिलती है निष्क्रिय खातों की पूरी जानकारी
RBI ने अनक्लेम्ड जमा ढूंढने के लिए UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है:
1.    udgam.rbi.org.in पर लॉग-इन करें
2.    मोबाइल नंबर या आधार से रजिस्टर करें
3.    नाम, जन्मतिथि, मोबाइल आदि भरें
4.    पोर्टल आपके नाम से जुड़े सभी निष्क्रिय खाते, FDs की जानकारी दिखाएगा
5.    बैंक का नाम और UDRN नंबर भी यहां उपलब्ध रहता है
अब तक 30 बैंक इस पोर्टल से जुड़ चुके हैं, जो कुल अनक्लेम्ड रकम का लगभग 90% हिस्सा कवर करते हैं।

बैंकों के लिए इनाम—RBI की नई योजना
1 अक्टूबर 2025 से रिज़र्व बैंक ने बैंकों को प्रोत्साहन देने की नई व्यवस्था लागू की:
•    4 साल निष्क्रिय खातों की राशि वापस दिलाने पर:
5% या 5,000 रु (जो कम हो)
•    10 साल निष्क्रिय खातों के भुगतान पर:
7.5% या 25,000 रु (जो कम हो)
RBI हर तिमाही जांच कर 30 दिनों में प्रोत्साहन राशि जारी करेगा।
इसका मकसद है-
•    बैंकों को पुराने मामलों को तेजी से निपटाने के लिए प्रोत्साहित करना
•    देश में अनक्लेम्ड जमा की संख्या कम करना

भविष्य में इस परेशानी से कैसे बचें?
•    अपने सभी बैंक खातों, बीमा, म्यूचुअल फंड, PPF आदि की एक अपडेटेड सूची रखें
•    परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दें
•    हर खाते में नॉमिनी अवश्य जोड़ें
•    दस्तावेज़ सुरक्षित और व्यवस्थित रखें
•    खातों में समय-समय पर लेन-देन करें ताकि वे निष्क्रिय न हों

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *