Chhapra
छपरा में पुलिस लाइन के पास रविवार को एक खौफनाक वारदात सामने आई, जहां बाइक से आए मुखौटा पहने अपराधियों ने एक युवक का पीछा करते हुए उसे गोलियों से भून डाला। जान बचाने को भागता युवक एक घर में घुस गया, लेकिन बदमाश भी उसके पीछे अंदर चले गए और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
सूत्रों के मुताबिक, टाउन थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा स्थित पुलिस लाइन के नज़दीक यह घटना दोपहर में हुई। बाइक पर आए अपराधियों ने पहले सड़क पर युवक को घेरा और चार से पाँच राउंड फायरिंग की। बचने के लिए वह दौड़ता हुआ पास के एक घर में घुस गया, मगर अपराधियों का हमला यहीं नहीं रुका—वे भी भीतर घुसे और युवक के सिर में नजदीक से गोली मार दी।
मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। उसकी जेब से 30 नवंबर का कटिहार–छपरा के बीच एसी थर्ड क्लास का टिकट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान और मूवमेंट को खंगाल रही है। जांच का फोकस इस बात पर भी है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है या फिर पैसों पर सुपारी देकर कराई गई है। मामले के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक लगातार मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ रहा था, लेकिन अपराधी पीछा नहीं छोड़ रहे थे। घर में घुसते ही उन्होंने उसके सिर में गोली दाग दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से 9 एमएम पिस्टल के तीन खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। जांच जारी है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

