भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे: JSCA में मौच को लेकर राजधानी में हाई अलर्ट, 5000 जवानों की तैनाती

29th November 2025

RANCHI

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बड़ी संख्या में दर्शकों की संभावित भीड़ और वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने स्टेडियम से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी।”

5000 जवानों की तैनाती, कई स्पेशल यूनिट सक्रिय

धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम और आसपास के इलाकों में कुल 5000 जवान तैनात किए जा रहे हैं। इस बड़े सुरक्षा सेटअप में

  • एटीएस,
  • आईआरबी,
  • रैप,
  • जिला पुलिस,
  • और महिला पुलिस बल शामिल हैं।

इसके अलावा सुरक्षा की कमान संभालने के लिए 6 आईपीएस अधिकारी, 15 डीएसपी और 30 से अधिक थानेदार मैदान में रहेंगे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से भीड़ की मूवमेंट और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी।

अग्निशमन और आपात टीम भी मुस्तैद

स्टेडियम के अंदर और बाहर फायर ब्रिगेड, अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन, और क्विक एक्शन टीम को भी तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तैयारी रखी गई है।

खिलाड़ियों के होटल में भी सख्त सुरक्षा

धुर्वा स्टेडियम के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जहां टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ठहरे हुए हैं—होटल रेडिशन ब्लू—वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरीय अधिकारी लगातार होटल और स्टेडियम का भ्रमण कर सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा दोनों को प्राथमिकता दी गई है, ताकि मैच शांतिपूर्ण और सुचारु माहौल में संपन्न हो सके।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *