Patna
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने PMCH कैंपस पहुंचकर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी ब्लॉक, मेडिसिन, दंत विभाग, स्त्री-प्रसूति विभाग सहित कई यूनिटों की प्रगति देखी।
सीएम ने कहा कि नए PMCH में 5,462 बेड होंगे, जिससे यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा। अस्पताल परिसर में एयर एम्बुलेंस के लिए विशेष व्यवस्था, अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं और आधुनिक ट्रॉमा केयर सिस्टम भी शामिल किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार इस विशाल परियोजना को तेजी से पूरा करने के पक्ष में है। पुनर्निर्माण पूरा होने पर बिहार ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों के मरीजों को भी बेहतर और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाहर इलाज के लिए जाने की जरूरत काफी कम हो जाएगी और आपातकालीन सेवाएं भी और मजबूत होंगी।

