BSP Bihar Crisis: बसपा प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार का इस्तीफा, राजनीति में बढ़ी हलचल

Patna

बिहार में बहुजन समाज पार्टी को एक अहम झटका लगा है। पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद के साथ-साथ बसपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने त्याग पत्र में निजी कारणों का हवाला दिया है।

अनिल कुमार ने अपने पत्र में मायावती सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में पूरा सहयोग मिला। लेकिन उनके अचानक इस्तीफे ने राज्य की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा कर दी है।

हाल का विधानसभा चुनाव बसपा के लिए निराशाजनक रहा था, जिसमें पार्टी केवल एक सीट जीत पाई थी। बताया जा रहा है कि नतीजों के बाद हुई समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी मौजूद थे। इसी बैठक में अनिल कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठे थे, जिसके बाद से संगठन में असंतोष की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

फिलहाल अनिल कुमार निजी कारणों को इस्तीफे की वजह बता रहे हैं। बसपा की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। उनके कदम के पीछे की वास्तविक वजह क्या है, यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *