Ranchi
झारखंड सरकार ने मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन भरी खबर दी है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी तथा एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों को दी जाने वाली मासिक अनुदान राशि में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री ने इंटर्न छात्रों के मानदेय को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 प्रतिमाह करने का आदेश जारी किया है। यह प्रस्ताव अब मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से राज्य के युवा मेडिकल छात्रों को आर्थिक सहयोग मिलेगा और इंटर्नशिप के दौरान उनकी कार्य क्षमता व प्रेरणा में वृद्धि होगी।
सरकार की ओर से इसे हेल्थ सेक्टर में एक सकारात्मक और छात्रों-हितैषी पहल बताया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में मेडिकल शिक्षा एवं सेवाओं की गुणवत्ता को भी मजबूती मिलने की उम्मीद है।

