Maheshpur (Pakur)
महेशपुर प्रखंड में एयरटेल के कमजोर नेटवर्क से स्थानीय लोग दो महीने से परेशान हैं। कॉल क्वालिटी से लेकर इंटरनेट स्पीड तक—हर स्तर पर समस्या जारी है। इसी मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने सोशल मीडिया पर एक शिकायतनामा पोस्ट किया था, जिसके बाद कंपनी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तकनीकी टीम को महेशपुर भेजा।
स्थानीय स्रोतों ने बताया कि एयरटेल टीम ने गांव चांडालमारा समेत प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। टीम ने स्वीकार किया कि कॉलिंग में आंशिक सुधार है, लेकिन इंटरनेट स्पीड अभी भी बेहद कमजोर बनी हुई है। अधिकारियों ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है, हालांकि अब तक नेटवर्क पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है।
ब्यूटी मंडल ने अपने पोस्ट में लिखा—
“एयरटेल नेटवर्क की गंभीर समस्या – महेशपुर, पाकुड़ जिला। प्रखंड महेशपुर के गांव चांडालमारा में पिछले 2 महीनों से एयरटेल नेटवर्क की भारी समस्या बनी हुई है। कॉल ठीक से नहीं लगती, बात भी नहीं हो पाती। इंटरनेट स्पीड बेहद कमजोर है। हमारी मांग है कि एयरटेल कंपनी तुरंत तकनीकी टीम भेजकर नेटवर्क में सुधार करे, ताकि क्षेत्र की समस्या दूर हो सके।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन क्लास, बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट भी प्रभावित हो रहे हैं। अब सभी की नजर एयरटेल की अगले कदम पर है कि कंपनी स्थिति को कितनी जल्दी सामान्य करती है।

