गर्ल्स स्कूल में प्रशासन का कड़ा कदम, छात्रा से छेड़खानी पर मिली सजा, 7 शिक्षकों का ट्रांसफर; एक सस्पेंड

26th November 2025

Gopalganj

बैकुंठपुर के दुबौली कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रा से छेड़खानी के मामले ने शिक्षा विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। विज्ञान शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) योगेश कुमार ने देर शाम एक बड़ा आदेश जारी करते हुए प्रधानाध्यापक समेत सात शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया।

छात्रा के परिजनों ने विज्ञान शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। बैकुंठपुर पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में बिगड़ते माहौल और पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत करते हुए प्रदर्शन किया और डीईओ को लिखित आवेदन दिया।

ग्रामीणों की मांग को आधार बनाते हुए डीईओ ने त्वरित एक्शन लिया और प्रशासनिक कारणों से सात शिक्षकों के स्थानांतरण का आदेश निकाल दिया। आदेश में साफ कहा गया है कि सभी को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देना होगा। स्थानांतरण पर जिला पदाधिकारी की सहमति भी प्राप्त है।

स्थानांतरण सूची इस प्रकार है

  • प्रधानाध्यापक नविल अहमद – उत्क्रमित मावि विस्टाल
  • झुन्ना कुमार साह – नव प्राथमिक विद्यालय धारी टोला सफियाबाद
  • तारकेश्वर साह – नव प्रावि दिघवा धाती टोला
  • मुर्शिद आलम – नव प्रावि दिधवा धाती टोला
  • पिंकी कुमारी – प्रा.वि. भगवानपुर
  • उपेन्द्र कुमार राम – नव प्रावि धारी टोला सफियाबाद
  • सजाद अली – उमावि बासघाट मसुरिया

डीईओ योगेश कुमार ने कहा कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और पठन-पाठन व्यवस्था सामान्य रखने के लिए यह कदम जरूरी था। सभी शिक्षकों को तुरंत योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *