Bokaro
गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने सोमवार को गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ पंचायत क्षेत्र के गांगपुर स्थित कुईकोचा, बड़कीपुन्नू के फुटकाडीह और तुलबुल के हरदियामो में मांझी हाऊस निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।
मांझी हाऊस का यह निर्माण अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से स्वीकृत है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मांझी हाऊस ग्रामीणों के सांस्कृतिक संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और समुदाय को पारंपरिक कार्यक्रमों व बैठकों के लिए एक मजबूत जगह उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जरूरतों के अनुरूप विकास योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है और मंत्री प्रसाद क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में लगातार सक्रिय रहते हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बबीता देवी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, मुखिया सीता देवी, मुखिया ममता देवी, पंसस मदन महतो, निमाय सिंह, कैलाश महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

