कांग्रेस नेत्री की अपील का असर: बोकारो DC ने दिव्यांग कपूरा देवी को PM आवास देने की प्रक्रिया शुरू की

25th November 2025


BOKARO
कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल द्वारा उठाई गई एक सामाजिक संवेदना भरी अपील का असर अब प्रशासनिक स्तर पर दिखने लगा है। ब्यूटी मंडल ने एक पोस्ट के माध्यम से विधायक उमाकांत राजक से आग्रह किया था कि अत्यंत गरीब परिवार से आने वाली, दोनों आंखों से दिव्यांग कपूरा देवी को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।

उन्होंने अपने पोस्ट में बोकारो उपायुक्त, जेजेएम नेताओं और अन्य अधिकारियों को टैग कर यह बताया कि कपूरा देवी बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजार रही हैं और तत्काल सरकारी सहायता की जरूरत है।

मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बोकारो उपायुक्त ने प्रतिक्रिया दी। डीसी कार्यालय के आधिकारिक अपडेट के अनुसार—
चास बीडीओ ने बताया है कि कपूरा देवी को पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ दिया जा चुका है, और वर्तमान पीएम आवास सर्वे में उनका नाम सूचीबद्ध है।

डीसी ने आगे निर्देश दिया है कि अग्रेतर कार्रवाई तुरंत सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराया जा सके। स्थानीय प्रशासन की यह त्वरित पहल सोशल मीडिया के जरिए उठी आम नागरिक की आवाज को महत्व देने का उदाहरण बन गई है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *