रांची में बड़ा ड्रग्स ऑपरेशन: 21 लाख के ब्राउन सुगर रैकेट का पर्दाफाश, महिला तस्कर संग 10 अरेस्ट

24th November 2025

RANCHI

रांची पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कांके और बरियातू थाना क्षेत्र में संगठित ड्रग्स गिरोह पर एक साथ छापेमारी की। इस ऑपरेशन में पुलिस ने महिला समेत 10 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 21 लाख से अधिक मूल्य का ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 बोतल कफ सिरप, 2 ऑटो, एक स्कूटी, कई मोबाइल, डिजिटल वेट मशीन और 2.41 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

यह कार्रवाई 23 नवंबर की देर रात से शुरू हुई और 24 नवंबर की सुबह तक चली। सिटी एसपी पारस राणा और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया था।

कांके में ड्रग्स नेटवर्क ध्वस्त

गुप्त सूचना के आधार पर कांके के आईआईसीएम मैदान से चार तस्कर—अमित उर्फ बिट्टू, मुकेश यादव, मुन्ना यादव और चिकू यादव—को पकड़ा गया। इनके पास से 50 ग्राम ब्राउन सुगर, 1 किलो गांजा, पैकिंग सामग्री, मोबाइल और वाहन मिले।

इनकी निशानदेही पर कोगे जयपुर गांव में सैयद समीर के घर छापेमारी की गई। वहां से 105 ग्राम ब्राउन सुगर, 1.6 किलो गांजा, 1.81 लाख रुपये, डिजिटल मशीन, पैकिंग सामग्री और मोबाइल बरामद हुए। समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन दोनों गिरफ्तार हुए। पुलिस के अनुसार बेबी परवीन पहले भी एनडीपीएस केस में आरोपित रह चुकी है।

इसके बाद ओमनगर में दीपक कुमार के घर छापेमारी हुई, जहां 50 ग्राम ब्राउन सुगर, 60 हजार रुपये और अन्य सामग्री मिली। पूछताछ में पता चला कि पटना के बिहटा निवासी राजू कुमार पटना से ब्राउन सुगर लाकर कांके–गोदा इलाके में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

बरियातू में कफ सिरप तस्करों की गिरफ्तारी

हरिहरसिंह मोड़ के पास झोपड़ी में छापेमारी के दौरान टूटू कुमार साव और लिच्चू महतो को पकड़ा गया। इनके पास से 20 बोतल नशीला कफ सिरप मिला, जिसकी वे अवैध बिक्री करते थे। दोनों आरोपी पहले भी नशीली दवाओं और महामारी अधिनियम मामलों में आरोप-पत्रित हैं।

बरामदगी का कुल विवरण

  • ब्राउन सुगर: 202 ग्राम
  • गांजा: 2.5 किलो
  • कफ सिरप: 20 बोतल
  • नकद: ₹2,41,630
  • वाहन: 2 ऑटो, 1 स्कूटी
  • मोबाइल: 6
  • डिजिटल वेट मशीन: 3

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था और ये छोटे-छोटे पैकेट बनाकर महंगे दाम पर ड्रग्स बेचते थे। सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *